
इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है नालंदा जिला के बिहारशरीफ से. जहां अपराधियों ने एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी है । वकील की हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है ।
घर में घुसकर मारी गोली
वारदात सोहसराय इलाके के सहोखर की है . जहां अपराधियों ने घर में घुसकर एक वकील की गोली दी. जिससे मौके पर ही वकील की मौत हो गई है.
मौके पर पहुंचे एसपी
वारदात की सूचना मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार और बिहारशरीफ के डीएसपी इमरान परवेज मौके पर पहुंच गए हैं . साथ ही बड़ी तादाद में पुलिसबल के जवान भी तैनात हैं.
बुलाई गई FSL की टीम
वारदात की जांच के लिए एफएसएल यानि फॉरेंसिक जांच की टीम को बुलाया गया है । जो यहां से सबूत इकट्ठा करेगी.