
40 साल तक बेरोजगारों के लिए एक अच्छी खबर है। बिहारशरीफ में रोजगार मेला लगने वाला है। जिसमें 43 सीटों के लिए सीधे भर्ती होगी। इसका आयोजन बिहारशरीफ के नियोजनालय कार्यालय परिसर किया जाएगा
28 अगस्त को लगेगा जॉब फेयर
नालंदा के जिला नियोजन पदाधिकारी राजेश कुमार के मुताबिक 28 अगस्त को बिहारशरीफ में जॉब कैंप लगाया जाएगा । इसके लिए जिला नियोजनालय में युवाओं का एनसीएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।
40 साल तक के युवा करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
एनसीएस पोर्टल पर इंटर पास 20 से 40 वर्ष तक के युवा अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। सेल्स ट्रेनी पद के लिए इंटर पास होना चाहिए। इसके लिए कुल 35 युवाओं का चयन किया जाएगा। जबकि एग्रिकल्चर ऑफिसर के 8 पदों के लिए बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी या एग्रिकल्चर से बीएससी पास होना चाहिए। इसके लिए उम्र सीमा 20 से 35 वर्ष होनी चाहिए। चयनित युवाओं के परफॉर्मेंस के आधार पर छह माह पर पदोन्नति दी जाएगी। बहाली में ग्रामीण इलाके के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
कितनी मिलेगी सैलरी
नव भारत फर्टिलाइजर लिमिटेड कंपनी युवाओं को रोजगार देगी। इसके लिए युवाओं को एनसीएस पोर्टल पर निबंधन कराना होगा। चयनित युवाओं को पांच हजार से 15 हजार तक का मानदेय दिया जाएगा। मेडिक्लेम, पीएफ, बाइक लोन और अन्य तरह के लाभ भी मिलेंगे। नव भारत फर्टिलाइजर 43 युवाओं की भर्ती करने वाला है।
यानि अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी करना चाहते हैं तो आप आज ही बिहारशरीफ नियोजन कार्यालय में जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराएं