नालंदा के नए एसपी को सीधी चुनौती, लूटपाट का विरोध करने पर युवक को मारी गोली

0

नालंदा के नए पुलिस कप्तान को अपराधियों ने सीधे चुनौती दी है। नालंदा के एसपी नीलेश कुमार ने अपराधियों को चेतावनी देते हुए कहा था कि अपराधी जिला छोड़ दें या अपराध । उनके इस ऐलान के महज कुछ घंटे बाद ही लूटपाट की ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया जिसे सुशासन को चुनौती कहा जा सकता है।

क्या है पूरा मामला

नालंदा थाना क्षेत्र के कुंडलपुर रोड पर पोल गिराकर 6 बदमाश लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। तभी 18 साल का गुलशन अपनी बाइक से अपने गांव जा रहा था । वो बिहार शरीफ के गढ़पर में किराए पर रहकर परीक्षा की तैयारी करता था। बीती रात वो बिहारशरीफ से अपने गांव दीपनगर के कोरई जा रहा था। इसी दौरान बदमाश रास्ते में युवक से लूटपाट करने लगे।

मोबाइल लूटने का विरोध किया तो गोली मारी
परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने बाइक लूट ली। इसके बाद मोबाइल लूट रहे थे। युवक ने मोबाइल लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसे गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। गोली की आवाज सुन ग्रामीण मौके पर पंहुचे जिसके बाद जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वारदात के घंटे भर बाद भी नहीं पंहुची पुलिस
थानाध्यक्ष शशिरंजन ने बताया कि पुलिस जांच में जुट गई है। प्रारंभिक जांच में सुनियोजित हत्या प्रतीत हो रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…