
हरनौत में पंचायत समिति की बैठक में सदस्यों ने प्रखण्ड प्रमुख पर अनदेखी करने और योजनाओं में हेराफेरी करने का आरोप लगाया। हरनौत प्रखण्ड परिसर स्थित ट्रायसेम भवन में प्रमुख रेखा देवी की अध्यक्षता में हुई पंचायत समिति की बैठक चेरण पंचायत की सदस्य प्रेमलता देवी ने प्रखण्ड प्रमुख पर आरोप लगाते हुए कहा कि संदेश की राशि बराबर बराबर आवंटित करने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया था। लेकिन प्रमुख ने अपने सदस्यों को योजना आवंटित कर राशि दी है। प्रखंड कार्यालय में चल रहे कार्य के बारे में किसी को पता नहीं कि किस योजना से कार्य किया जा रहा है। 24 में महज 15 सदस्यों को योजना पर काम करने के लिए राशि दी गई है। कोलावां के समिति सदस्य प्रवीण शंकर कुमार ने सदन को बताया कि 30 मई 2017 को हुई पंचायत समिति की बैठक में लिए गए निर्णय को हटाकर अलग से प्रस्ताव पारित कर स्थाई समिति का गठन किया गया है। इस पर कई सदस्यों ने समर्थन किया। कहा की बैठक में लिए गए निर्णय को हटाकर समिति का गठन करना सदस्यों के गरिमा के विरुद्ध है। जिस पर सर्वसम्मति से स्थायी समिति को भंग करने का प्रस्ताव पारित किया गया। सोराडीह पंचायत के मुखिया रणविजय पटेल ने कहा कि योजना के एस्टीमेट बनाने से लेकर एमवी करने के लिए कनीय अभियंता अमन कुमार की जगह बिचौलिए साइड पर जाते हैं। पंचायत में सरकारी भवन रहने के बावजूद भी निजी घरों में आगनबाड़ी केंद्र चलाने का आरोप लगाया। प्रखंड प्रमुख रेखा देवी ने जेई अमन कुमार पर कॉल रिसीव नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बैठक में भी कभी उपस्थित नहीं होते हैं। चौरिया पंचायत के सदस्य ने विद्यालय में शिक्षिका की हाजिरी बनाकर चले जाने का आरोप लगाया। बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए दोषी पाए जाने पर कारवाई करने की बात कही गई। बैठक में उप प्रमुख रीता देवी, बीडीओ देवेंद्र कुमार, पीएचडी के जेई प्रीति कुमारी व मुखिया राकेश कुमार समेत अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।