
बिहार शरीफ में इन दिनों चोर का आतंक लोगों में फैला हुआ है. बीती रात चोरों ने जहां बिहार थाना इलाके के नीमगंज मोहल्ले के एक सीआरपीएफ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के घर नकदी और लाखों रुपये चंपत कर दिया तो वहीं दीपनगर थाना इलाके के एक मोबाइल की दूकान से हजारों रुपये मूल्य के मोबाइल चुरा लिया।
पहली वारदात
दीपनगर थाना इलाके के देवी सराय मोड़ के पास माँ वैष्णवी स्टूडियो एंड मोबाइल शॉप पर चोरों ने हाथ साफ किया। बीती रात छत का वेंटिलेटर तोड़ कर चोर मोबाइल दुकान में घुसे। चोरों ने मोबाइल फोन और पचास हजार नकद अपने साथ ले गए। दुकानदार महेश कुमार के मुताबिक दुकान के पीछे वेंटिलेटर को तोड़ कर मोबाइल, कैश, मेमोरी कार्ड, ईयर फ़ोन चुरा लिया । आपको बता दें कि पिछले हफ्ते भरावपर में एक मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात हुई थी।
इसे भी पढ़िए-ट्रक लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़, 3 गिरफ्तार
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में मोबाइल दुकान से 6 लाख की चोरी
दूसरी वारदात
दूसरी वारदात बिहार थाना इलाके के नीमगंज मोहल्ले की है। जहां चोरों ने सीआरपीएफ के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कुश्मेश कुमार के सुनसान पड़े मकान को अपना निशाना बनाया। घर के सभी सदस्य अपने बेटे के यहां छतीसगढ़ गए हुए थे । इसी का फायदा उठा कर चोरों ने मेन गेट की कुंडी तोड़ दी और घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखे कीमती जेवरात के साथ साथ लाखों रुपए नगद और जेवरात अपने साथ ले गए । लोगों का कहना है कि बिहारशरीफ में अब तक दर्जनों चोरी की वारदात हो हुई लेकिन अबतक पुलिस के हाथ खाली हैं।