नालंदा में फिर मिले कोरोना के 45 नए मरीज, जानिए कहां- कहां मिले

0

नालंदा जिला में कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है । जिले में एक बार फिर कोरोना के 45 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 327 हो गई है. नालंदा में गुरुवार को भी करीब 50 नए मरीज मिले थे

बिहाशरीफ में मिले 35 नए मरीज
बिहारशरीफ में अकेले 35 नए मरीज मिले हैं। जिसमें 21 पुरुष और 14 महिलाएं हैं. इससे पहले गुरुवार को भी बिहारशरीफ में कोरोना के 15 नए मरीज मिले थे. जिसमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल थे

इसे भी पढ़िए-पटना PNB लूटकांड में 5 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड नालंदा का कोचिंग संचालक निकला

करायपरसुराय में मिले 9 मरीज
करायपरसुराय में कोरोना के 9 नए मरीज मिले हैं. जिससे हड़कंप मचा है। इससे पहले गुरुवार को करायपरसुराय थाना से 6 पुलिसकर्मी, एक चाय दुकानदार और 9 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रखंड में दहशत का माहौल बन गया। जानकारी के मुताबिक 2 दिन पूर्व नौ कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था। फिर 8 लोगों का पॉजिटिव आने के बाद पूरे प्रखंड में भय का माहौल कायम हो गया है। सबसे ज्यादा पुलिसकर्मी चिंतित हैं।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में फूटा कोरोना बम.. 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मरीज मिलने से हड़कंप

सिलाव फिर कंटेंनमेंट जोन घोषित
गुरुवार को एक साथ 14 मरीज मिलने के बाद खाजा नगरी सिलाव को एक बार फिर कंटेंटमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। बाजार को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। वहीं, संक्रमित इलाके की गलियों को सील कर दिया गया है। साथ ही बाजार को सेनेटाइज किया जा रहा है। यहां अगले आदेश तक सिलाव बाजार में सिर्फ दवा दुकान ही खुलेंगी। अब तक सिलाव से 27 कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इन दस मरीजों में एक अंडा दुकानदार, तीन चूड़ी दुकानदार, रिक्शा चालक की पत्नी, भूंजा दुकानदार सहित एक आशा, एक एएनएम के पति शामिल हैं।

नालंदा में कोरोना का आंकड़ा
नालंदा जिला में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 327 हो गई है । जिसमें 176 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 7 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं, 147 लोग अभी एक्टिव मरीज हैं. जिनका इलाज अलग-अलग अस्पतालों में चल रहा है .

नालंदा लाइव की अपील
दोस्तों, नालंदा लाइव अपील करता है कि कोरोना से सावधानी ही बचाव है. ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और मास्क या गमछा से मुंह और नाक जरूर ढकें. जरुरी ना हो तो बाहर ना निकलें.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…