बिहार में मिले कोरोना के 148 नए मरीज.. कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6096

0

बिहार में शुक्रवार को 148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिसके साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6096 तक पहुंच गई है। जबकि अब तक 35 लोगों की मौत हो चुकी है

कहां कितने नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मुजफ्फरपुर में 14, भागलपुर में 13, रोहतास में 13, नालंदा में 3, पटना में 5, बेगूसराय में 4, सारण में 7, सीवान में 5, जहानाबाद में 5, औरंगाबाद में 3, कैमूर में 7, पूर्वी चंपारण में 2, पश्चिमी चंपारण में 4, सीतामढ़ी में 3 और पूर्णिया, रोहतास, खगड़िया और वैशाली में एक-एक संक्रमित मिले हैं।

जहानाबाद में एक की मौत
वहीं, जहानाबाद में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गयी। जहानाबाद में यह दूसरी मौत हुई।

अब तक 1.16 लाख सैंपलों की जांच
बिहार में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए 1 लाख 16 हजार 671 सैम्पलों की जांच की गई। अभी राज्य के 38 में 32 जिलों में कोरोना की प्रारम्भिक जांच की जा रही है। अगले दो दिनों में सभी शेष छह जिलों में भी जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

3316 संक्रमित स्वस्थ हो गए
बिहार में अब तक 3316 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। डॉक्टरों ने उन्हें घर भेज दिया। विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 230 संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है। फिलहाल उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है।

2691 कोरोना के है एक्टिव मरीज
राज्य में अभी कोरोना के 2691 एक्टिव मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों में किया जा रहा है। साथ ही उनके संपर्कों की पहचान कर कोरोना जांच कराई जा रही है। राज्य में अब तक 4250 प्रवासियों को कोरोना संक्रमित पाया गया है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…