बिहार में मिले कोरोना के 2701 नए मरीज, 20 की मौत.. जानिए किस जिले में कितने मिले

0

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. सूबे में कोरोना के 2701 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो गई है. जिसके बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 369 हो गई है।

पटना में मिले सबसे ज्यादा मरीज
सूबे में सबसे ज्यादा नए मरीज राजधानी पटना में मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पटना में 479 नए मरीज मिले हैं . जिसके बाद राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10989 हो गई है. जिसमें 7128 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए हैं. जबकि 3801 लोगों का अब भी इलाज चल रहा है. वहीं, राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद पटना में मौत का आंकड़ा 60 जा पहुंचा है

चार जिलों मिले 100 से ज्यादा मरीज
पटना के अलावा चार और जिलों में 100 से ज्यादा नए मरीज मिले हैं. जिसमें सबसे ज्यादा कटिहार में 196 मरीज मिले हैं. जबकि सारण में 164 नए मरीज मिले है. इसके अलावा वैशाली में 104 और पूर्वी चंपारण में 103 नए मरीज मिले हैं.

किस जिले में कितने नए मरीज मिले
इनके अतिरिक्त अररिया में 33, अरवल में 28, औरंगाबाद में 42, बाँका में 20, बेगूसराय में 84, भागलपुर में 99, भोजपुर में 90, बक्सर में 41, दरभंगा में 49, गया में 76, गोपालगंज में 30, जमुई में 29, जहानाबाद में 85, कैमूर में 14, खगड़िया में 23, किशनगंज में 37, लखीसराय में 6, मधेपुरा में 35, मधुबनी में 90, मुंगेर 64, मुजफ्फरपुर में 92, नालंदा में 76, नवादा में 21, पूर्णिया में 65, रोहतास में 66, सहरसा में 35, समस्तीपुर में 72, शेखपुरा में 38, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 40, सीवान में 48, सुपौल में 63 और पश्चिमी चंपारण में 52 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

किस जिले में कितनी मौतें
बिहार में पिछले 24 घंटे के अंदर कोरोना से 20 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद कोरोना वायरस से मरने वालों की तादाद बढ़कर 369 हो गई है। पटना में अब तक 60 लोगों मौत, भागलपुर में 31,गया में 24, भोजपुर में 14, दरभंगा में 10, बेगूसराय में 11, मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 15, नालंदा में 20, पश्चिम चंपारण में 10, पूर्वी चंपारण में 13, रोहतास में 22, समस्तीपुर में 12, सारण में 11 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा वैशाली में 9, सुपौल में 2, सिवान में 8, सीतामढ़ी में 4, शिवहर में 1, शेखपुरा में 2, सहरसा में 1, पूर्णिया में 4, नवादा में 7, मधुबनी में 2, मधेपुरा में 3, लखीसराय में 4, किशनगंज में 4, खगड़िया में 5, कटिहार में 3, कैमूर में 7, जहानाबाद में 6, जमुई में 3, गोपालगंज में 1, बक्सर में 4, बांका में 3, औरंगाबाद में 5, अरवल में 3 और अररिया में 7 लोगों की मौत अब तक कोरोना वायरस से हुई है।

पिछले 24 घंटे में 1610 संक्रमित हुए स्वस्थ
राज्य में पिछले 24 घंटे में 1610 संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए। अस्पताल से स्वस्थ होकर घर लौटे लोगों को डाक्टरों ने फिलहाल 7 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी। पिछले 24 घंटे के अंदर बिहार में कुल 51924 टेस्ट सैंपल की जांच की गई है। इसके साथ राज्य में जांच का कुल आंकड़ा 739078 जा पहुंचा है। बिहार में अब तक 42370 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेशियो 65.45 फ़ीसदी है जबकि अभी भी 21992 एक्टिव केस मौजूद हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…