नालंदा के गांवों अब कोरोना का कहर, जानिए किस गांव में मिले कितने मरीज

0

कोरोना वायरस अब नालंदा जिला के गांवों में लोगों को अपना शिकार बना रहा है. नालंदा जिला में मिले कोरोना पॉजिटिव मरीजों में अब कई गांव के लोग कोरोना पॉजिटिव मिल हैं. दरअसल, जब से जांच का दायरा बढ़ा है तब अब गांव के लोगों का भी कोरोना जांच होने लगा है.

चंडी प्रखंड के कई गांव चपेट में
कोरोना वायरस की चपेट में चंडी प्रखंड के कई गांव आ गए हैं. चंडी प्रखंड के महकार बिगहा में कोरोना के 7 मरीज मिले हैं. जिससे गांव के लोग दहशत में हैं. वहीं मुबारकपुर में 1 और बढ़ौना में 1 पेट्रोल पंप कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिला है. सभी संक्रमित को होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है। आपको बता दें कि चंडी में 657 लोगों का सैम्पल लिया गया है। जिसमें 75 पॉजिटिव मिले हैं। 22 ठीक हो चुके हैं। जबकि 53 मरीज अब भी एक्टिव हैं।

महकार में दहशत
सात पॉजिटिव केस मिलने के बाद भी महकार बिगहा गांव को सील नहीं किया गया है। पिछले एक सप्ताह में महकार बिगहा में कुल सात लोग पॉजिटिव पाये गये हैं। प्रखंड प्रशासन द्वारा गांव को सील नहीं किया जा रहा है। जिससे संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है। गांव के अगल बगल के ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की लापरवाही के कारण गांव की स्थिति भयावह बन सकती है।

नूरसराय और थरथरी के गांव
नूरसराय प्रखंड में कोरोना के चार नए मरीज मिले है. जिसमें तीन लोग मेयार गांव के है. वहीं एक मरीज थरथरी के करियावां गांव के हैं। मेयार गांव में डेढ़ दर्जन से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव हुए हैं। प्रखंड क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 39 हो गयी है।

बिंद के एक गांव में मिले मरीज
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिंद में दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। पॉजिटिव व्यक्ति लालू बिगहा गांव का निवासी है। पॉजिटिव व्यक्ति को दवा कीट देकर होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है।

नगरनौसा में पांच पॉजिटिव
नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंटीजेन जांच में पांच व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। मंगलवार को 42 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया था। जिसमें पांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी को होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गयी है।

थरथरी में महिला समेत तीन पॉजिटिव
थरथरी में एक महिला समेत तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। जिसमें दो भतहर गांव के दो पुरूष और एक करियावां गांव की महिला है. थरथरी प्रखंड में संक्रमितों की संख्या 31 हो गयी है।

गिरियक में युवक पॉजिटिव
गिरियक प्रखंड के रैतर पंचायत के रैतर गांव का रहने वाला एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. उसकी उम्र 20 साल बताई जा रही है.

और कहां कहां मिले
इसके अलावा इस्लामपुर प्रखंड और सिलाव में भी कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाए हैं.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…