नालंदा में कई अफसर समेत 52 लोग कोरोना पॉजिटिव, आभूषण दुकानदार की मौत

0

नालंदा जिला में कोरोना का कहर दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. हालात ये हैं कि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1000 के पार पहुंच गई है । नालंदा जिला स्वास्थ्य समिति के जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डी पी एम) भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप है. लेकिन इसके बावजूद अभी भी लोग सचेत नहीं हो रहे हैं. न तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क आदि का इस्तेमाल कर रहे हैं

उप नगर आयुक्त कोरोना पॉजिटिव
बिहारशरीफ नगर निगम में कोरोना ने डेरा जमा दिया है. उप नगर आयुक्त समेत नगर निगम के चार कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. नगरनिगम में अब तक आठ लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिससे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है. नगर निगम को सैनेटाइज किया जा रहा है

सर्किट हाउस पहुंचा कोरोना
बिहारशरीफ के सर्किट हाउस के भी तीन कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . जिसके बाद सर्किट हाउस के बाकी कर्मचारी डरे सहमे हैं. सर्किट हाउस को भी सैनेटाइज किया जा रहा है

केनरा बैंक के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
केनरा बैंक शाखा के 7 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद केनरा बैंक को सील कर दिया गया है. वहां सैनेटाइजेशन के बाद ही आम लोगों के लिए खोला जाएगा

बिहारशरीफ में और कहां कहां मिले पॉजिटिव
बिहार शरीफ में डीएसपी के दो सुरक्षा गार्ड भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग में भी एक शख्स कोरोना पॉजिटिव निकला है. वहीं, सुंदरगढ़ से 55 साल का एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिला है. किसानबाग, सलेमपुर और खासगंज से भी एक एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले हैं

इस्लामपुर में 13 नए मरीज मिले
इस्लामपुर में कोरोना के 13 नए मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. इस्लामपुर थाना और इस्लामपुर पीएचसी से एक एक लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. जबकि मलबिगहा, अमरुदिया बिगहा, मलिक सराय से दो- दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं संडा,रानीपुर,इस्लामपुर,काजीचक,गजासराय से एक -एक मरीज मिले हैं.

चंडी SBI का कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव
चंडी के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसके बाद बैंक को सोमवार तक के लिए बंद कर दिया गया है. ताकि सैनेटाइजेशन का काम किया जा सके. आम लोगों के लिए मंगलवार से बैंक खुलेगा

कतरी सराय में एक नया मरीज, एक की मौत
वहीं कतरीसराय में भी कोरोना का एक नया मरीज मिला है. जबकि एक आभूषण दुकानदार की मौत हो गई है. कतरीसराय बाजार के अनिता ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र प्रसाद वर्मा की कोरोना से मौत हो गई है. वे महज 45 साल के थे. बताया जा रहा है 1 हफ्ते पहले उनकी तबीयत खराब हुई थी. जिसके बाद उन्हें काशीचक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां से विम्स में रेफर कर दिया गया। परिजनों के मुताबिक पीएमसीएच ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई. मृतक के बेटे के मुताबिक जिस दुकान से सामान खरीदारी की गई थी उसका भाई कौन कोरोना संक्रमित था. जिससे संक्रमण पहुंचने का अंदेशा है

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…