बिहारशरीफ में कोरोना से एक और मौत.. डॉ. नीतीश ने लंबा चेन बनने से बचाया.. जानिए कैसे

0

नालंदा जिला में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. बिहारशरीफ की एक महिला ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि महिला की मौत के बाद शहर में कोरोना का लंबा चेन बन सकता जाता. लेकिन डॉक्टर नीतीश कुमार की सूझबुझ ने लंबा चेन बनने से बचा लिया.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, बिहारशरीफ के पटेल नगर में रहने वाली एक महिला की देर रात मौत हो गई. महिला को दो दिनों से सांस लेने में शिकायत थी और हल्का बुखार था. घरवालों ने सोचा कि मामूली वायरल फीवर होगा. लेकिन दो दिन के भीतर ही उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में फिर मिले कोरोना के 112 नए मरीज, 4 और की मौत

परिजन करने जा रहे थे दाह संस्कार
दरअसल, जिस महिला की मौत हुई है वो शहर के मशहूर नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर नीतीश की रिश्तेदार थीं. ऐसे में निधन के बाद परिजनों ने डॉक्टर नीतीश कुमार को सूचना दी. जिसके बाद डॉक्टर नीतीश ने दाह संस्कार करने से रोक दिया और लोगों को समझाया. साथ ही कहा कि जब तक कोरोना की जांच रिपोर्ट न सामने आ जाय. तब तक किसी को भी महिला के संपर्क में नहीं जाना है.

इसे भी पढ़िए-मास्क चेकिंग के दौरान जूनियर इंजीनियर को जमकर पीटा.. जानिए पूरा मामला

डॉक्टर नीतीश के समझाने के बाद हुआ टेस्ट
महिला के निधन के बाद शव की कोरोना जांच कराने के लिए डॉक्टर नीतीश ने खुद पहल की. वे खुद सदर अस्पताल के डॉक्टर हैं. ऐसे में उनके प्रयास के बाद आज सुबह महिला के शव की कोरोना जांच कराई गई.साथ ही दाह संस्कार के लिए पीपीई किट भी उपलब्ध करवाए.

इसे भी पढ़िए-बिहार में कोरोना का कहर.. MLC की कोरोना से मौत के बाद हड़कंप

कोरोना पॉजिटिव निकली महिला
जब कोरोना की जांच रिपोर्ट आई तो घरवाले और बाकी परिजनों के होश उड़ गए. क्योंकि महिला कोरोना पॉजिटिव थीं. ऐसे में सोचिए अगर डॉक्टर नीतीश सख्ती ना बरते और वैसे ही दाह संस्कार कर दिया जाता. उसमें कई लोग शरीक होते तो कितना बड़ा चेन बनता और ये कितना खतरनाक होता.

इसे भी पढ़िए-पटना एयरपोर्ट से गया एयरपोर्ट को जोड़ेगी ये सड़क.. 100 मिनट में सफर तय होगा सफर

नालंदा लाइव की अपील
अक्सर देखा जा रहा है कि जब किसी की मौत हो जा रही है तो उनके परिजन शव का बिना जांच कराए ही दाह संस्कार कर दे रहे हैं. ऐसे में नालंदा लाइव लोगों से अपील करता है कि कोरोना की जांच जरूर कराएं. हां इसमें थोड़ी परेशानी भले ही होती है लेकिन लंबा चेन बनने से बच सकते हैं. नहीं तो कब किसका नंबर या आएगा ये कहना मुश्किल हो जाएगा

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…