कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को लताड़ा.. कहा…

0

बिहार में टेस्टिंग में बढ़ोत्तरी के बावजूद कोरोना के मामलों में कमी नहीं आ रही है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या डेढ़ लाख के पार पहुंच गई है. कई ऐसे जिले हैं जहां अब भी रोजाना 100 से ज्यादा कोरोना मरीज मिल रहे हैं. इस बीच सूबे में कोरोना के बिगड़ते हालात को लेकर हाईकोर्ट ने नीतीश सरकार को जमकर फटकार लगाई.

हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
हाईकोर्ट ने कोरोना को लेकर बिहार सरकार के रवैये पर खेद जताया और कहा कि कोरोना मरीजों की स्थिति कितनी भयावह है, इससे निजी तौर पर वे वाकिफ हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोर्ट के एक स्टाफ को कोरोना हुआ और उसके इलाज में लापरवाही से यह बात समझ में आ गई कि बिहार में कोरोना के इलाज की स्थिति ठीक नहीं है।

सरकार की ओर से नहीं आया जवाब
दरअसल, बिहार में लगातार चौथी बार स्वास्थ्य विभाग ने पटना हाईकोर्ट में जवाबी हलफनामा दाखिल नहीं किया। इसपर पटना हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए गंभीर टिप्पणी की। मुख्य न्यायाधीश संजय कोरोल और जस्टिस एस कुमार की खंडपीठ ने कोरोना को लेकर दायर आधे दर्जन मामले पर सुनवाई की।

वकीलों की दलील
सुनवाई के दौरान अधिवक्ता दीनू कुमार और रीतिका रानी ने कोर्ट को बताया कि सरकार आरटीपीसीआर जांच के बारे में बताना नहीं चाहती है। उनका कहना था कि सरकार प्रतिदिन साढ़े 11 हजार जांच का दावा कर रही है जबकि सच्चाई कुछ और है। प्रतिदिन चार हजार से भी कम जांच हो रही है। उनका कहना था कि सरकार के पास आरटीपीसीआर जांच के लिए 9 लैब हैं और यह जांच कुछ गिने-चुने लोगों तक सीमित है। कोरोना वार्ड में सीसीटीवी कैमरा तक नहीं लग सका है। कोर्ट ने सरकार को फटकार लगाते हुए कहा कि जवाबी हलफनामा के साथ पूछे गए नए बिंदुओं पर जवाब दो सप्ताह के भीतर दाखिल करें।

बिहार में कोरोना की स्थिति
मंगलवार को बिहार में कोरोना के 1667 नए मरीज मिले. जिसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,50,694 हो गयी। राज्य के तीन ज़िलों पटना, अररिया और पूर्णिया में एक सौ से अधिक संक्रमितों की पहचान की गई। पटना में सर्वाधिक 212, अररिया में 120 और पूर्णिया में 129 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, अरवल में 21, औरंगाबाद में 38, बाँका में 12, बेगूसराय में 42, भागलपुर में 98, भोजपुर में 20, बक्सर में 34, दरभंगा में 27, पूर्वी चंपारण में 68, गया में 37, गोपालगंज में 57, जमूई में 16, जहानाबाद में 41, कैमूर में 9, कटिहार में 42, खगड़िया में 16, किशनगंज में 33, लखीसराय में 36, मधेपुरा में 53, मधुबनी में 24, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 66, नालंदा में 38, नवादा में 23, रोहतास में 19, सहरसा में 18, समस्तीपुर में 37, सारण में 37, शेखपुरा में 25, शिवहर में 7, सीतामढ़ी में 30, सीवान में 34, सुपौल में 35, वैशाली में 31 और पश्चिमी चंपारण में 62 नए संक्रमितों की पहचान की गई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…