अब तेजस्वी यादव पर मंडराया कोरोना का खतरा.. कैसे, जानिए पूरा मामला

0

आरजेडी नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है। तेजस्वी यादव पिछले दिनों एक शादी समारोह में शामिल हुए थे. उसमें शामिल आरजेडी नेता कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिसकी वजह से तेजस्वी यादव पर भी कोरोना संक्रमण का खतरा मंडराने लगा है .

क्या है पूरा मामला
दरअसल, तेजस्वी यादव 29 जून को एक पूर्व एमएलसी के परिवार में आयोजित शादी समारोह में शामिल हुए थे. शादी समारोह में पटना के आरजेडी के महानगर अध्यक्ष महताब आलम भी शामिल हुए थे. तेजस्वी यादव जब मंच पर पहुंचे तो महताब आलम भी उनके साथ थे. अब आरजेडी नेता महताब आलम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. महताब आलम को होटल पाटलिपुत्र में आइसोलेशन के अंदर रखा गया है. लेकिन उनके संपर्क में आने वाले आरजेडी नेताओं के ऊपर कोरोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है.

इसे भी पढ़िए-JDU के MLC पत्नी समेत कोरोना पॉजिटिव.. मंत्री श्रवण कुमार की रिपोर्ट भी आई

सिद्दीकी से भी मिले थे महताब आलम
आरजेडी नेता महताब आलम..तेजस्वी यादव के अलावा अब्दुल बारी सिद्दीकी से भी मुलाकात की थी. सिद्धकी को प्रधान महासचिव बनाए जाने पर महताब आलम उन्हें बधाई देने पहुंचे थे. महताब आलम पटना में पार्टी के प्रमुख नेता हैं लिहाजा वह सभी बड़े नेताओं के संपर्क में थे.

इसे भी पढ़िए-नालंदा में अफसर और क्लर्क समेत 15 नए मरीज मिले, दफ्तर सील

तस्वीरें देखिए खुद समझिए
आप तस्वीरों में देख रहे हैं कि शादी समारोह में जितने भी लोग शरीक हुए हैं. किसी ने मास्क नहीं लगा रखा है. ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ जाता है. साथ ही ये सवाल भी उठता है कि जब जनता के प्रतिनिधि ही नियम और कानून को ताक पर रखेंगे तो जनता से भी कैसे उम्मीद करते हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In कोरोना अपडेट

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…