वैन-बाइक की टक्कर, 1 की मौत

0

नालंदा जिले में हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग पर मियांबिगहा गांव के पास वैन ने बाइक में टक्कर मारी। जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक लोहंडा की ओर से निजी स्कूल का वैन बच्चों को लेकर हिलसा की ओर जा रहा था। तभी हिलसा की ओर से आ रही बाइक के बीच सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि उसकी आवाज सुन लोगों को अनहोनी की आशंका हो गई। आसपास के लोग दौड़े तो स्थिति देख दंग रह गए। बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका था। बाइक सबार युवक सड़क पर शांत पड़ा था, लेकिन शुक्र यही रहा कि स्कूल वैन पर सवार सभी बच्चे सुरक्षित थे। मौके पर पहुंची पुलिस आसपास के लोगों के सहयोग से जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल ले गए। प्राथमिक जांच में ही चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान चिकसौरा थाना के मरांची गांव निवासी अवध प्रसाद उर्फ कारु के रूप में हुई। परिजनों के रोने-बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया। लोगों ने बताया कि 24 अप्रैल को मृतक की बेटी की शादी होनी थी। उसी की तैयारी में मृतक अपने नाते-रिश्तेदारों से मिल रहे थे। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया और शव को पोस्टामार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In हिलसा

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…