मोदी को हराने के लिए ममता का फॉर्मूला

0

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 2019 में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ मोर्चाबंदी करने में जुटी हैं । वे विपक्ष को एकजुट कर मोदी को सत्ता से बेदखल करना चाहती हैं । ममता बनर्जी ने इस सिलसिले में बुधवार को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। सोनिया से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि हम चाहते हैं कर्नाटक में कांग्रेस, यूपी में माया-अखिलेश जीतें। भाजपा देश की राजनीति से बाहर हो। इससे पहले उन्होंने बीजेपी के बागी नेताओं यशवंत सिन्हा, शत्रुघ्न सिन्हा और अरुण शौरी से मुलाकात की। ममता लोकसभा चुनाव 2019 से पहले भाजपा-कांग्रेस मुक्त मोर्चा तैयार करने के लिए दिल्ली में नेताओं से मिल रही हैं। इस बीच, सपा नेता आजम खान ने कहा है कि जब उनसे (ममता) मिलेंगे तो भाजपा के खिलाफ महागठबंधन पर बात करेंगे। इससे पहले मंगलवार को ममता ने एनसीपी नेता शरद पवार और शिवसेना नेता संजय राउत समेत 7 दलों के नेताओं से मुलाकात की। दरअसल, ममता 12 दलों को साथ लाने की कोशिश में हैं, जिनके पास अभी 172 सांसद हैं।

कांग्रेस हमारी मुहिम में साथ दे

– सोनिया से मुलाकात के बाद ममता ने कहा, “हम चाहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस जीते। कांग्रेस वहां मजबूत है। हम चाहते हैं कि यूपी में अखिलेश और मायावती जीतें और लालू जी बिहार में जीतें। मैंने सोनिया गांधी से मुलाकात की। उनसे 2019 के चुनावों पर बात हुई। देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। बीजेपी को देश की राजनीति से जाना चाहिए। बीजेपी जनता के लिए कोई काम नहीं कर रही है। हम चाहते हैं कि हमारी मुहिम में कांग्रेस भी साथ दे।”

 

 

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In नॅशनल न्यूज़

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…