
छात्र संगठन ABVP यानि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नालंदा जिले ं में संगठन के विस्तार पर काम कर रही है । इसी सिलसिले में बिहारशरीफ में इसकी बैठक हुई । जिसमें ये फैसला लिया गया कि बिहारशरीफ के हर मोहल्ले में अब संगठन की अपनी इकाई होगी ताकि छात्रों के समस्याओं को निपटाया जाय । रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने बिहारशरीफ में रामचंद्रपुर मोहल्ला इकाई का गठन किया गया। इस बाबत गुलशन कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद पूरे बिहारशरीफ में सभी मोहल्ले में अपनी राष्ट्रभक्ति विचार सभी विद्यार्थी तक पहुंचा सके तथा उनकी मदद कर सके इसी उद्देश्य से हर मोहल्ले में इकाई का गठन करने का निर्णय लिया गया है। रामचंद्रपुर मोहल्ला इकाई गठन में अमित शान को अध्यक्ष, शुभम कुमार उपाध्यक्ष, मोहल्ला मंत्री अंकित, कार्यसमिति सदस्य दीपू, अमरकांत, आशुतोष रंजन, कुंदन, रवि को नियुक्त किया गया। जिला संयोजक गोपाल कुमार ने सभी निर्वाचित सदस्यों को बधाई दी और कहा कि संगठन की मजबूती के लिए अपना योगदान दें। इस मौके पर शुभम कुमार, कुमार शानु, अमर राजपूत, अमित, अनुराग पांडेय, रवि, राजाराम, गोलू राज आदि छात्र उपस्थित थे।