
बिहार में ये क्या हो रहा है ? क्या अपराधियों के सामने सुशासन की पुलिस ने हथियार डाल दिए हैं ? हाजीपुर के हथसारगंज मोहल्ले में दो दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने घर में घुसकर एक लड़की को अगवा कर लिया। लड़की के पिता ने जब इसका विरोध किया तो अपराधियों ने उन्हें भी गोली मार दी। जिसमें वो गंभीर रूप से जख्मी हो गए । इतना ही नहीं अपराधियों ने कई बम विस्फोट कर इलाके में दहशत फैला दी। बताया जा रहा है कि अपराधियों ने देर रात संतोष महतो के घर पर धावा बोलकर उनकी 17 वर्षीया पुत्री को उठा लिया । गोलियां चलाते और बम विस्फोट करते हुए भाग निकले। विरोध करने पर अपराधियों ने संतोष को गोली मार दी। बताया जा रहा है कि अपराधी बांस की सीढ़ी के सहारे घर में दाखिल हुए थे ।