
दरअसल, तेजप्रताप यादव पत्नी से तलाक के मामले पर किसी की सुनने को तैयार नजर नहीं आ रहे हैं। पिछले दिनों दिल्ली पहुंचे तेजप्रताप ने घरवालों से दो टूक कहा भी था कि वो घर तभी लौटेंगे, जब उनकी तलाक की बात पर परिवार सहमत होगा। अब तेजप्रताप यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘…टूटे से फिर ना जुटे, जुटे गांठ परि जाए।’ इस ट्वीट को देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि तेजप्रताप यादव फिलहाल अपनी पत्नी के साथ रहने को तैयार नहीं हैं और तलाक की बात पर अभी भी अड़े हैं।