इराक में मारे गए बिहार के पांच लोगों के शवों के अवशेष विशेष विमान से सोमवार को रात साढ़े नौ बजे पटना एयरपोर्ट लाए गए। विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने शवों के अवशेष राज्य सरकार को सौंपे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट स्थित स्टेट हैंगर में पुष्प चक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर पुलिस ने भी सलामी दी। इसके बाद स्टेट हैंगर में खड़े फूलों से सजे पांच ट्रकों पर शवों के अवशेष रख उनके गांवों को रवाना कर दिया गया।
विशेष विमान से जिन पांच लोगों के शवों के अवशेष बिहार लाए गए हैं, वे सभी सिवान जिले के रहने वालों के हैं। इनमें आंदर प्रखंड के सहरांव गांव निवासी चंद्रमोहन सिंह के पुत्र संतोष कुमार सिंह, मधुसूदन तिवारी के पुत्र विद्याभूषण तिवारी, मैरवा थाना क्षेत्र के सिसवां खुर्द निवासी रामबहादुर सिंह के पुत्र अदालत सिंह मैरवा के ही हरपुर गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद के पुत्र धर्मेंद्र कुमार तथा मैरवा के गंडक कॉलोनी निवासी रामायण कुशवाहा के पुत्र सुनील कुमार कुशवाहा के शव अवशेष शामिल हैं। सिवान के ही महाराजगंज प्रखंड के जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव निवासी राजू यादव का शव अवशेष नहीं आया है
आपको बता दें कि साल 2014 में इराक के मोसुल शहर में आइएसआइएस के आतंकियों ने 39 भारतीयों की हत्या कर दी थी। हत्या के बाद उनके शव एक पहाड़ी पर गहरे दफन कर दिए गए थे। बाद में उनमें 39 भारतीयों के शवों की पहचान की गई। इनमें बिहार के सिवान के पांच लोग शामिल थे