
राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मगध समेत 12 विश्वविद्यालयों के नए कुलसचिवों की नियुक्ति की गई । कर्नल कमल किशोर मिश्रा को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया का कुलसचिव बनाया गया है । जबकि कर्नल मनोज मिश्रा को पटना यूनिवर्सिटी का कुलसचिव बनाया गया है। जबकि कर्नल कामेश कुमार को पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी का कुलपति नियुक्त किया गया है । इसके अलावा ब्रिगेडियर आसिफ हुसैन को मौलाना मजहरूल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना का कुलसचिव नियुक्त किया गया ।मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के कुलसचिव के तौर पर कर्नल प्रवीर कान्त झा नियुक्त किए गए हैं। टी.एम. भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के अशोक कुमार झा होंगे नए कुलसचिव होंगे । बी.आर.ए. बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के कुलसचिव के तौर पर कर्नल अजय कुमार राय को नियुक्त किया गया है। कर्नल रवि शंकर शर्मा को छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय के नए कुलसचिव के तौर पर नियुक्त किया गया है। बी.एन. मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के नए कुलसचिव कर्नल प्रणव कुमार होंगे। वहीं ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के नए कुलसचिव कर्नल निशीथ कुमार राय नियुक्त किए गए हैं। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के नए कुलसचिव कर्नल श्यामा नंद झा होंगे। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा के नए कुलसचिव सुरेश कुमार शर्मा को नियुक्त किया गया है।