
गर्मी शुरू हो गयी है। बावजूद पर्यटक नगरी के दर्जनों चापाकल सालों से खराब पड़े हैं। इस कारण कुण्ड क्षेत्र व शहर में आने वाले पर्यटकों को पेयजल के लिए भाग दौड़ करनी पड़ती है। कुण्ड क्षेत्र में जयशंकर स्मृति भवन के सामने, मखदुम कुण्ड मोड़, धूनिवर व अन्य जगहों पर गाड़े गये चापाकल बेकार पड़े हैं।