क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खबर- अब बिहार में भी खेलने आएंगे बड़े क्रिकेटर

0

बिहार के बेटे भी इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए दिखेंगे । इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिशन ने कमर कस ली है । बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के मुताबिक अगले दो साल में बिहार में भी रणजी ट्रॉफी के मैच होंगे । साथ ही सूबे में क्रिकेट के विकास के लिए पांच सेंटर भी खोले जाएंगे । ये जानकारी राजगीर में हुई बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की एनुअल मीटिंग के बाद दी गई ।  बीसीए के अध्यक्ष गोपाल वोहरा के मुताबिक रणजी ट्रॉफी के मैच बिहार में कराने के लिए तैयारी चल रही है। इसके लिए पटना के मोइनुल हक स्टेडियम को तैयार किया जा रहा है। साथ ही ये भी बताया गया कि अब जिले स्तर पर कोचिंग कैंप भी लगेंगे । लेकिन  जिला स्तर पर कैम्प चलाने के लिए बीसीए से गाइड लाइन के मुताबिक रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। जिला स्तर पर कोचिंग चलाने वालों को इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि कोचिंग देने वाले पुराने खिलाड़ी या क्रिकेट के जानकार हों। इसे व्यवसाय नहीं बनने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि सूबे के 38 जिलों को पांच जोन में बांटा गया है। ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ व सेंट्रल। जोन में ही अंडर-14, अंडर-16, अंडर-19 व महिलाओं के मैच होंगे। कोषाध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि वर्ष 2018-19 के लिए 103 करोड़ 37 लाख 56 हजार 200 रुपये का बजट बनाया गया है। इसमें से करीब दो करोड़ 15 लाख रुपये ऑफिस और स्टॉफ पर खर्च होंगे। क्रिकेट के विकास के लिए भागलपुर, समस्तीपुर, कैमुर, दरभंगा व पूर्णिया में पांच केन्द्र बनाये गये हैं। इन्हें विकास कार्यों के लिए 10-10 करोड़ रुपये दिये जायेंगे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खेल

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…