
16 मार्च, 2012। सचिन तेंडुलकर ने बांग्लादेश के खिलाफ शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, मीरपुर में शतक लगाया। सचिन ने 147 गेंदों पर 114 रनों की पारी खेली। यूं तो सचिन इससे पहले कई शतक लगा चुके थे लेकिन इसकी बात कुछ और थी। यह सचिन के बल्ले से निकला शतकों का शतक था।