
बिहार राज्य क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा संचालित अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबला में तिरहुत प्रमंडल के खिलाड़ियों के साथ शाहाबाद जोन के खिलाड़ियों का मुकाबला होगा। चेबाड़ा स्थित आजाद ग्राउंड में खेले जाने वाले दो दिवसीय अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच 90-90 ओवर का खेला जाएगा। इस फाइनल मैच में शाहाबाद जोन के बक्सर, कैमूर, रोहतास तथा भोजपूर जिले के चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे। जिनका मुकाबला तिरहुत जोन के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, मुजफ्फरपूर, सीतामढ़ी, शिवहर तथा वैशाली जिले के चयनित खिलाड़ी शामिल होंगे। शेखपुरा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष गंगा कुमार यादव ने बताया कि इस फाइनल क्रिकेट टूनामेंट का उद्घाटन बिहार प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनन्द कुमार, चेवाड़ा पंचायत के मुखिया दयानन्द चौधरी तथा पूर्व मुखिया पहलवान लटरू यादव संयुक्त रूप से करेंगे। अंडर 14 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच कराने के लिए आजाद ग्राउंड को दुल्हन की तरह सजाया गया है तथा खिलाड़ियों को ठहरने तथा भोजन की भी व्यवस्था जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया गया है। बताया जा रहा है कि नालंदा के अजय सिंह और कैमूर के संजय के श्रीवास्तव मैच के दौरान अंपायर होंगे