
संसद में कामकाज ठप होने के विरोध में प्रधानमंत्री मोदी के साथ साथ बीजेपी ने एक दिन का उपवास रखा। बिहारशरीफ के हॉस्पीटल मोड़ पर भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उपवास रखा। इसमें राज्यसभा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर शरीक हुए। इस मौके पर डॉ. सीपी ठाकुर ने कहा यह काफी दुःखद है कि कांग्रेस और विपक्ष ने संसद को बंधक बनाकर बजट सत्र के दूसरे भाग में एक भी दिन संसद को चलने नही दिया, जिसके कारण उपवास करना पड़ा है। उन्होंने कहा हमारा उपवास असली है, छोले भटूरे वाला नही है। डॉ ठाकुर ने कहा संसद में एक तरफ माननीय प्रधानमंत्री का भाषण हो रहा था और दूसरी तरफ कांग्रेस और उसके सहयोगी भाषण के दौरान हल्ला कर रहे थे, यह काफी निराशाजनक है। गत बजट सत्र में एक दिन भी संसद नहीं चल सका, जिससे एक भी बिल पारित नही सका। कांग्रेस और उसके सहयोगियों की इसी अलोकतांत्रिक और विकास विरोधी चेहरे को उजागर करने के लिए भाजपा के सभी सांसदों ने प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में उपवास रखा है। बिहारशरीफ में बीजेपी के उपवास में बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया ।