
नीतीश सरकार ने बेटियों के लिए खजाना खोल दिया है। गुरुवार को हुई कैबिनेट की बैठक में नीतीश कुमार ने बेटियों को तोहफा दिया है । कन्या उत्थान योजना के तहत अब हर बेटी को इंटर पास करने पर 10 हजार और स्नातक यानी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने पर 25 हजार रुपए मिलेंगे। हालांकि इसके लिए एक शर्त रखी गई है कि इंटर की छात्रा को ये वजीफा तभी मिलेगा जब वो अविवाहित होगी । यानि इंटर की छात्रा के लिए अविवाहित होना अनिवार्य है। इतना ही नहीं बेटियोंको मिलने वाली पोशाक योजना की राशि भी बढ़ा दी गई है। पहली से 12वीं तक की छात्राओं को पोशाक राशि बढ़ाकर 200 से 500 रुपए कर दी गई है । साथ ही छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन के लिए मिलने वाली राशि भी बढ़ा दी गई है । सैनिटरी नैपकिन के लिए छात्राओं को अब 150 की जगह 300 रुपए मिलेगा । इसके अलावा तेजाब पीड़िता को मिलने वाली पेंशन में भी संशोधन किया गया है । पहले तेजाब पीड़िता को 400 रुपए का पेंशन तभी मिलता था जब वो 40 फीसदी जली होती थीं । लेकिन अब यह शर्त खत्म कर दी गई है। अब तेजाब से छोटी सी जख्म होने पर भी पीड़िता को 400 रुपए पेंशन मिलेगा । आपको बता दें कि नीतीश सरकार पहले ही छात्राओं को साइकिल योजना समेत कई योजनाएं बेटियों के लिए चला रही है । पंचायत चुनाव और सरकारी नौकरियों में बेटियों को बिहार सरकार पहले ही आरक्षण दे चुकी है