‘नालंदा में लगेगी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा’.. स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से भी होगी ऊंची

0

दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा गुजरात के केवड़िया में है.. लौहपुरुष और देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 182 फीट ऊंची प्रतिमा है। जिस ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ भी कहा जाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने 31 अक्टूबर 2018 को इसका उद्घाटन किया था।

अब बीजेपी ने सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा नालंदा में लगाने का वादा किया है । बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने ऐलान किया है कि अगर 2025 में बिहार में बीजेपी की सरकार बनीं तो नालंदा में 243 फीट ऊंची प्रतिमा बनाएंगे

दरअसल, सम्राट चौधरी के इस बयान के मतलब को समझिए, बिहार में विधानसभा की 243 सीटें. इस हिसाब से हर एक सीट के लिए एक फीट.. इसलिए सरदार पटेल की 243 फीट ऊंची प्रतिमा लगाने का वादा कर रहे हैं।

बीजेपी इस चुनावी वादे के सहारे लव कुश वोट बैंक में सेंध लगाना चाहती है । दरअसल, नीतीश कुमार का ये सबसे विश्वसीय वोट बैंक है। बिहार में कुशवाहा यानि कोइरी की आबादी 4.21 प्रतिशत, कुर्मी की जनसंख्या 2.87 प्रतिशत,और धानुक की आबादी 2.13 प्रतिशत है. बीजेपी कुर्मी और धानुक वोटरों को अपनी ओर खींचना चाहती है। सम्राट चौधरी खुद कोइरी जाति से आते हैं। बीजेपी अब इसी वोटवैंक में सेंध लगाने के लिए सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा बनाने का दावा कर रही है ।

सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात में पटेल की याद में सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनवाई है। मैं वादा करता हूं कि अगर 2025 मे बिहार में बीजेपी की सरकार बनी तो नालंदा जिला में पटेल की 243 फीट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी।

ऐसे में ये तो समय ही बताएगा कि नालंदा में सरदार पटेल की सबसे ऊंची प्रतिमा लगेगी या नहीं.

अगर बात दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा की बात करें तो..पहले स्थान पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी है। जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है और ये गुजरात में नर्मदा नदी के केवडिया में बनाई गई है ।

दूसरी सबसे ऊंची प्रतिमा स्प्रिंग टेम्पल बुद्ध वैरोचन बुद्ध है। जो 128 मीटर ऊंची है और ये चीन के हेनान प्रांत के लुशान काउंटी में है ।

तीसरे नंबर पर म्‍यांमार के खटाकन ताउंग में मोनिवा के पास स्थित गौतम बुद्ध की भव्य प्रतिमा है जो 116 मीटर ऊंची है

चौथे नंबर पर जापान में उशीकू के इबाराकी में स्थित उशिकु दायबुत्सु की मूर्ति है.. यानि भगवान बुद्ध की प्रतिमा है जो 100 मीटर ऊंची है
पांचवें नंबर पर जापान के ही सेंडाई में में स्थित सेंदाई डाइकनोन कन्नन के मणि-असर वाले न्योइरिन कन्नन रूप की एक बड़ी मूर्ति है। यह जापान में एक देवी की सबसे ऊंची प्रतिमा है। जो 100 मीटर ऊंची है ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बढ़ता बिहार

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…