
बिहार चुनाव के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है.. जहां बिहार के चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मार गिराया है .. बताया जा रहा है कि ये चारों क्रिमिनल बिहार चुनाव में दहशत फैलाने की प्लानिंग कर रहे थे..
क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि ये पूरा ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस की जॉइंट टीम ने मिलकर अंजाम दिया है .. इन सभी चारों कुख्यात बदमाशों का एनकाउंटर दिल्ली के रोहिणी इलाके में हुआ है ..
कितने बजे हुआ एनकाउंटर
रात करीब 2 बजकर 20 मिनट पर ये एनकाउंटर हुआ है। मुठभेड़ बहादुर शाह मार्ग पर डॉक्टर अंबेडकर चौक से लेकर पंसाली चौक तक चला.. इस दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच जमकर गोलीबारी हुई.. जिसमें चारों बदमाश बिमलेश महतो, मनीष पाठक, रंजन पाठक और अमन पाठक मारे गए..
कौन कौन मारा गया
दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की टीम के संयुक्त ऑपरेशन में जिन 4 बदमाश मारे गए हैं.. उसमें 25 साल का रंजन पाठक, 25 साल का बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी,33 साल का मनीष पाठक (33) और 21 साल का अमन ठाकुर शामिल है.. एनकाउंटर के बाद इन सभी को रोहिणी के डॉ. बीएसए अस्पताल लाया गया.. जहां डॉक्टरों ने सभी को डेड घोषित कर दिया।
1. Ranjan Pathak S/o Manoj Pathak R/o Vill. Malhai, PS Sursand, Distt. Sitamarhi, Bihar, Age- 25 Years
2. Bimlesh Mahto @ Bimlesh Sahni S/o Sukhla Devi R/o Ratanpur, PS Bajpatti, Distt. Sitamarhi, Bihar, Age- 25 Years
3. Manish Pathak S/o Arvind Pathak R/o Vill. Malhai, PS Sursad, Distt. Sitamarhi, Bihar, Age- 33 Years
4. Aman Thakur S/o Sanjeev Thakur R/o Vill. Sherpur, Karawal Nagar, Delhi, Age- 21 Years
कौन-कहां का रहने वाला
जिन चार बदमाशों को दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की टीम ने मार गिराया है .. उसमें रंजन पाठक,बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी और मनीष पाठक बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाला है.. जबकि अमन ठाकुर एड्रेस दिल्ली का बताया जा रहा है
बिहार से नेपाल तक फैला था नेटवर्क
सिग्मा एंड कंपनी का अंत
बिहार पुलिस को चारों बदमाशों की लंबे वक्त से तलाश थी। ये गैंग ‘सिग्मा एंड कंपनी’ के नाम से वारदात को अंजाम देता था। इस गैंग का सरगना रंजन पाठक था। जिसका नेटवर्क बिहार से लेकर नेपाल तक फैला था। रंजन पाठक सीतामढ़ी में कई वारदात को अंजाम दे चुका है।रंजन पाठक ने सीतामढ़ी के कारोबारी की हत्या के बाद खुद का बायोडाटा मीडिया के लोगों को भेजा था
किसकी किन किन मामलों में तलाश