
बिहार में 6 महीने बाद विधानसभा चुनाव है । उससे पहले नीतीश सरकार ने बड़े लेवल पर तबादला किया है । बिहार में नालंदा, गया पटना समेत 17 जिलों के डीएम बदले गए हैं।
नालंदा के नए डीएम कौन ?
2012 बैच के IAS अफसर कुंदन कुमार को नालंदा नया जिलाधिकारी बनाया गया है । कुंदन कुमार इससे पहले पूर्णिया के डीएम थे।
पटना के डीएम कौन बने ?
2011 बैच के IAS अफसर त्यागराजन को पटना का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। त्यागराजन इससे पहले गया के डीएम थे.. त्यागराजन गया से पहले दरभंगा और नालंदा के भी डीएम रह चुके हैं।
गया के नए डीएम कौन ?
डॉ. शशांक शुभंकर को गया जिला के नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वो नालंदा के डीएम थे। शशांक शुभंकर 2014 बैच के आईएएस हैं।
खगड़िया के डीएम कौन ?
2011 बैच के IAS अफसर नवीन कुमार को खगड़िया का नया डीएम बनाया गया है । नवीन कुमार इससे पहले पटना में राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर तैनात थे
दरभंगा के नए डीएम कौन ?
2012 बैच के IAS कौशल कुमार को दरभंगा का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। कौशल कुमार इससे पहले सुपौल के डीएम पद पर तैनात थे
मुंगेर के डीएम कौन?
2012 बैच के IAS अरविंद कुमार वर्मा को मुंगेर का नया डीएम बनाया गया है । अरविंद कुमार वर्मा इससे पहले मधुबनी के डीएम थे।
पश्चिम चंपारण के डीएम कौन ?
2013 बैच के IAS धर्मेंद्र कुमार को पश्चिम चंपारण का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। धर्मेंद्र कुमार इससे पहले बिहार चिकित्सा सेवाएं एवं आधारभूत संरचना लिमिटेड में प्रबंध निदेशक के पद पर तैनात थे
बांका के डीएम कौन ?
नवदीप शुक्ला को बांका का नया जिलाधिकारी बनाया गया है। नवदीप शुक्ला इससे पहले पशुपालन विभाग में डायरेक्टर के पद पर तैनात थे । वे 2013 बैच के IAS अफसर हैं ।
मधुबनी के डीएम कौन ?
2013 बैच के IAS नवीन को जमुई का नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वो संसदीय कार्य विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात थे।
बक्सर के नए डीएम कौन ?
डॉ विद्यानंद सिंह को बक्सर का नया डीएम बनाया गया है। विद्यानंद सिंह इससे पहले पटना में अर्थ एवं सांख्यिकी योजना एवं विकास विभाग के डायरेक्टर के पद पर पटना में तैनात थे । वे 2013 बैच के IAS अफसर हैं।
कैमूर के नए डीएम
IAS सुनील कुमार को कैमूर जिला का नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वे मुंगेर में बंदोबस्त पदाधिकारी के पद पर तैनात थे। वे 2013 बैच के IAS अफसर हैं
गोपालगंज के नए जिलाधिकारी
IAS पवन कुमार सिन्हा को गोपालगंज का नया डीएम बनाया गया है । पवन कुमार सिन्हा जल संसाधन विभाग पटना में अपर सचिव के पद पर तैनात थे। वे 2013 बैच के IAS अफसर हैं
सिवान के नए डीएम कौन ?
IAS आदित्य प्रकाश को सिवान का नया डीएम बनाया गया है । आदित्य प्रकाश स्वास्थ्य विभाग में अपर सचिव पद पर तैनात हैं ।
सुपौल के नए डीएम कौन
सावन कुमार को सुपौल का नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वो कैमूर के डीएम पद पर तैनात थे। वे 2015 बैच के IAS अफसर हैं।
वैशाली के नए डीएम कौन
IAS वर्षा सिंह को वैशाली जिले का नया डीएम बनाया गया है । वर्षा सिंह इससे पहले पटना में नगर विकास एवं आवास विभाग में अपर सचिव पद पर तैनात थी। वो 2015 बैच की IAS हैं ।
पूर्णिया के नए डीएम कौन ?
IAS अंशुल कुमार को पूर्णिया का नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वो बांका में डीएम के पद पर तैनात थे । वो 2016 बैच के IAS अफसर हैं ।
सहरसा के नए डीएम कौन ?
IAS अफसर दीपेश कुमार को सहरसा का नया डीएम बनाया गया है । इससे पहले वो मधुबनी में डीडीसी के पद पर तैनात थे । वे 2017 बैच के IAS अफसर हैं ।
पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह को प्रमोशन देकर कर पटना प्रमंडल का कमिश्नर बनाया गया है। डॉ. चंद्रशेखर सिंह लंबे समय से पटना डीएम का पद पर तैनात थे। वह भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।