
अभी -अभी एक बड़ी खबर आ रही है बख्तियारपुर से। कुछ लोगों ने बख्तियारपुर पटना फोरलेन को जाम कर दिया है। बताया जा रहा है कि मंझौली के पास कुछ लोगों ने सड़क पर जाम लगा रखा है। जिससे गाड़ियों की लंबी कतार लग गई है। वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पटना से बिहारशरीफ आने वाले और बिहारशरीफ से पटना जाने वाले दोनों तरफ के रास्ते को जाम कर दिया गया है। प्रदर्शनकारी गाय के लिए मुआवजे की मांग कर रहे हैं। दरअसल, हाइवे के ठीक नीचे एक गाय मरी पड़ी है। लोग आशंका जता रहे हैं कि पानी में करंट की वजह से गाय की मौत हुई है। इसके बाद ही गांव वाले हाइवे पर पहुंचे और जाम लगा दिया। जाम में राजगीर के विधायक रवि कुमार ज्योति और उनके कुछ समर्थक भी फंसे हैं। करीब एक घंटे से जाम लगा है। जिससे ऑफिस जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। हालांकि प्रदर्शनकारी इस दौरान एंबुलेंस को जाने दे रहे हैं।