
रामनवमी शोभायात्रा के पूर्व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक जुलूस निकाला। इस दौरान पुलिस से उनकी मुठभेड़ हो गयी। नाराज कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर जमकर हंगामा किया और सड़क जाम करने की कोशिश की। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने नारा लगाने पर कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई की। वहीं पुलिस का कहना है कि ट्रिपल लोडिंग के कारण बाइक चालकों को हिरासत में लिया गया था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि जुलूस के दौरान पुलिस ने हरनौत के एक कार्यकर्ता राहुल कुमार को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। यह सुनकर दर्जनों कार्यकर्ता वहां पहुंचे और साथी को छुड़ाने के लिए हंगामा करने लगे। इसपर पुलिस ने नौ और लोगों को हिरासत में ले लिया। उनका आरोप था कि ट्रिपल लोड में फाइन लिया जाता है पिटाई नहीं की जाती। हंगामे की खबर सुनकर डीएसपी निशीत प्रिया वहां पहुंची। कार्यकर्ताओं का कहना है कि डीएसपी उनपर ही भड़क गयी और भला-बुरा कहने लगी। हंगामें के बाद सभी को बांड भरकर छोड़ा गया। डीएसपी का कहना है कि ट्रिपल लोड के आरोप में युवक को पकड़ा गया था। जुर्माना वसूल कर उसे छोड़ दिया गया है। इधर शहर में इस बात की चर्चा जोरों पर है कि जुलूस के दौरान बाइक जांच कर पुलिस जानबूझकर विवाद को हवा दे रही है।