बिग ब्रेकिंग: राजधानी पटना समेत कई जिलों में फिर से लॉकडाउन लागू.

0

बिहार में कोरोना विस्फोट के बाद अब दोबारा से कई जिलों में लॉकडाउन लागू किया जा रहा है. राजधानी पटना में आज एक साथ कोरोना के 235 नए मरीज मिले हैं. जिसके बाद ही ये कयास लगाया जाने लगा था कि दोबारा से लॉकडाउन लागू किया जा सकता है.

पटना में हफ्ते भर के लिए लॉकडाउन
राजधानी पटना में एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर यह बड़ा फैसला लिया है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए डीएम ने बुधवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में 7 दिनों के लिए पटना में लॉकडाउन की घोषणा की गई है. 10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक यानी कि एक हफ्ते के लिए यह लॉकडाउन की घोषणा की गई है.

इसे भी पढ़िए-चिंता की बात: कोरोना को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का नया खुलासा

पटना में 235 नए मरीज मिले
पटना में पिछले 24 घंटे में 65 इलाकों में 255 नए मिले हैं. इसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भीतीजी, पटना मेयर का बेटा, भाजपा विधायक गायत्री देवी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. आपको बता दें कि रेलवे हाजीपुर मुख्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक समेत 3 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है. पटना में सबसे ज्यादा प्रभावित पटना सिटी इलाका है. यहां के 37 मुहल्लों में 62 नए मरीज सामने आये हैं.

इसे भी पढ़िए-बिहार में एक साथ मिले कोरोना के 749 नए मरीज, जानिए कहां कितने मिले

भागलपुर में 5 दिनों के लिए लॉकडाउन
भागलपुर में भी बढ़ते संक्रमण को लेकर डीएम प्रणव कुमार ने अगले पांच दिनों तक लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. 9 जुलाई को सुबह 6 बजे से 13 जुलाई तक जिले में लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी. राशन और दवा दुकानें, सरकारी कार्यालय, एटीएम, बैंक, दूध और पत्रकारों को छूट दी गई है. बेवजह बाहर निकले लोगों पर जुर्माना लगाया जाएगा. जिले में अब तक 643 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 452 ठीक हो चुके हैं और पांच लोगों की जान गई है. 186 केस अभी एक्टिव है.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…