
बिहार में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. नीतीश सरकार ने बिहार में एक बार फिर से लॉक डाउन करने का फैसला किया है. कोरोना की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन कर दिया गया है.
कब से कब तक रहेगा लॉकडाउन
बिहार में 16 से लेकर 31 जुलाई तक टोटल लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान इमरजेंसी सर्विस सेवा छोड़ कर, परिवहन सेवा, शॉपिंग मॉल आदि को बन्द किया गया है.वहीं, लॉकडाउन के दौरान धार्मिक संस्थानों में भी ताला लगा रहेगा. जबकि, सब्जी और फल की दुकानें सुबह और शाम को खुलेंगी. गौरतलब है कि, कोरोना से चिंतित प्रशासन ने बिहार के कई जिलों में 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है.
नालंदा लाइव की खबर पर मुहर
नालंदा लाइव सोमवार को ही इस बात की उम्मीद जताई थी कि बिहार में लॉकडाउन किया जा सकता है और अब सरकार ने इस संबंध में फैसला ले लिया है. सरकार ने जो फैसला लिया है लॉकडाउन के दौरान निर्माण कार्य पर रोक नहीं होगी, बाकी सभी सेक्टर में पहले की तरह लॉकडाउन रहेगा.