जमीन विवाद में गोलीबारी, 1 की मौत, तीन जख्मी

0

इस वक्त एक बड़ी खबर भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र से आ रही है.. जहां जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई है. दोनों ओर से अंधाधुंध फायरिंग हुई है। जिसमें एक महिला समेत चार लोगों को गोली लगी है.

एक की मौके पर मौत
गोली बारी में 40 साल के एक शख्स की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से जख्मी हैं. तीनों घायलों कांति देवी, छत्रबली सिंह, करणवीर सिंह को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं, मारपीट में विष्णु भगवान सिंह और टिंकू सिंह घायल हो गए

क्या है पूरा मामला
बताया जा रहा है कि भोजपुर के संदेश थाना क्षेत्र के सुरूंगापुर गांव में 17 बिगहा जमीन को लेकर दो पट्टीदारों के बीच पहले से विवाद चला आ रहा था. आरा सिविल कोर्ट द्वारा उक्त जमीन का बंटवारा भी हो चुका है. जख्मी लोगों ने बताया कि वो जमीन हम लोगों के हक में मिली थी. जिसको आज जोतने के लिए पहुंचे हुए थे. तभी गांव के नामजद लोगों द्वारा मारपीट करते हुए फायरिंग कर दी गयी जिसमें हम सभी लोग जख्मी हो गए हैं.

आरोपी गिरफ्तार
घटना की सूचना मिलते ही संदेश थाना पुलिस मौके पर दल बल के साथ पहुंची और पूरे मामले की छानबीन की. तत्काल की गई छापेमारी में गोलीबारी की घटना में शामिल आरोपियों को पुलिस ने पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि ये सभी वारदात को अंजाम देकर गांव से भाग रहे थे.

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…