PMCH बिहार का सबसे बड़ा अस्पताल है । PMCH से पढ़कर जो डॉक्टर बनते हैं उनकी समाज में बड़ी इज्जत है और उन्हें अच्छा डॉक्टर माना जाता है । लेकिन PMCH में बड़े गोरखधंधे का खुलासा हुआ है । जिसके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे। इस गोरखधंधे का खुलासा वहां लगी एक आग की वजह से हुई है । सबसे पहले आप मामला समझिए
क्या है मामला
पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल यानि PMCH के चाणक्य हॉस्टल के एक रूम में अचानक आग लग गई । आग हॉस्टल के सेकेंड फ्लोर पर एक रूम में आग लगी थी. जिस रूम में आग लगी, उसमें 12 लाख रुपए के जले हुए नोट मिले हैं. साथ ही नीट एग्जाम के जले हुई कई एडमिट कार्ड भी बरामद हुए हैं. साथ ही एमबीबीएस एग्जाम के जाली ओएमआर सीट भी मिला है.
इसे भी पढ़िए-बिहार में जॉब का बड़ा मौका.. लगने वाला है रोजगार मेला.. 4 लाख तक सैलरी.. जानिए पूरा डिटेल
किसके कमरे में मिला नोट
नोटों की गड्डी जिस रुम में मिला है । उसका नाम डॉक्टर अजय कुमार है । जो
मेडिकल का स्टूडेंट रहा है । पीजी पास कर चुका है. लेकिन उसने हॉस्टल में दो-तीन रूम पर अपना कब्जा रखा है. उसी के कमरे से 500-500 और 100-100 रुपए के नोटों की जली हुई गड्डियां मिली है ।
कौन है डॉक्टर अजय
डॉक्टर अजय कुमार समस्तीपुर जिले का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि साल 2022 में ही वो पीजी एग्जाम पास कर चुका है। लेकिन इसके बावजूद हॉस्टल का कमरा खाली नहीं कर रहा था । साथ ही उसने अवैध रूप से दूसरे कमरे पर भी अधिकार जमा रहा था
स्कॉलर बैठाने का है मामला?
मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि पूरा मामला नीट और MBBS परीक्षा में स्कॉलर बैठाने से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि अलग-अलग मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए स्कॉलर बैठाया जाता है. सूत्रों का कहना है कि स्कॉलर बैठाने के लिए छात्र के परिजन से मोटी रकम की वसूली होती है. एमबीबीएस के इंटरनल एग्जाम में भी MBBS पास कर चुके छात्रों को बैठाया जाता है. पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है. हालांकि जांच में ही साफ होगा कि डॉक्टर अजय किस सॉल्वर गैंग से जुड़ा था।