बिहारशरीफ प्रिंसिपल गोलीकांड में बड़ी गिरफ्तारी.. क्यों पूर्व छात्र ने ही बनाया था मर्डर प्लान.. सनसनीखेज खुलासा

0

बिहारशरीफ में प्रिंसिपल जोसेफ टीटी गोलीकांड की गुत्थी नालंदा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो बड़े आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है । साथ ही मर्डर की साजिश का भी खुलासा किया है । नालंदा पुलिस ने बताया कि NEET की तैयारी करने वाला छात्र क्यों प्रिंसिपल की हत्या करना चाहता था.. गिरफ्तार आरोपी अयान और साजी ने किसके कहने पर सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल को गोली मारी .. साजी और अयान को हथियार किसने मुहैया कराया । ऐसे सभी सवालों की गुत्थी नालंदा पुलिस ने सुलझा लिया है ।

नालंदा पुलिस को कामयाबी
3 दिन पहले यानि गुरुवार को बिहारशरीफ के फेमस स्कूल सेंट जोसेफ के प्रिंसिपल और संचालक जोसेफ टीटी को गोली मारी गई थी। जोसेफ टीटी को गोली मारने की घटना से पूरा जिला सदमे में था। हर कोई ये जानना चाहता था कि आखिर प्रिंसिपल जोसेफ टीटी को गोली किसने मारी.. क्या इसके पीछे कोई स्कूल संचालक है या कोई और .. लेकिन नालंदा पुलिस ने 72 घंटे के भीतर इस गुत्थी को सुलझा लिया और 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है ।

किस-किस की गिरफ्तारी
प्रिंसिपल गोलीकांड की जांच के लिए नालंदा के एसपी भारत सोनी ने SIT का गठन किया था । जांच टीम ने दो मुस्लिम लड़के को गिरफ्तार किया है । जिसमें एक का नाम सैयद नजफ जाफर अहमद उर्फ अयान है जो सिर्फ 19 साल का है । जबकि दूसरा आरफिन कुदरत उर्फ साजी है जो 25 साल का है। इन दोनों के बिहारशरीफ में रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी बिहारशरीफ का रहने वाला है ।

इसे भी पढ़िए-नीतीश सरकार का मुसलमानों को तोहफा.. बिहारशरीफ में मुस्लिमों के लिए बनेगा आवासीय स्कूल.. जानिए कहां ?

पूर्व छात्र ने रची साजिश
गिरफ्तार दोनों आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में सनसनीखेज खुलासा किया है । आरोपियों ने बताया कि स्कूल ने दो साल पहले रैयाज ( बदला हुआ नाम) नाम के एक लड़के को स्कूल से निकाल दिया था । जिसके बाद से ही प्रिंसिपल से अपना बदला लेना चाहता था । इस घटना में कुल पांच लोग शामिल हैं । जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है जबकि तीन और आरोपियों की तलाश है ।

क्यों बदला लेना चाहता था रैयान
नालंदा पुलिस ने नालंदा लाइव को बताया कि मुख्य आरोपी रैयान ( बदला हुआ नाम) सेंट जोसेफ स्कूल के 10वीं क्लास का छात्र था । रैयान स्कूल में अश्लील हरकत करते हुए पकड़ा गया था। उसका उसी स्कूल की एक लड़की से अफेयर भी था। जिसके बाद प्रिंसिपल ने दोनों को स्कूल से निकाल दिया था । लेकिन बाद में लड़की के परिवार वालों ने प्रिंसिपल के सामने माफी मांगी और एक चांस देने को कहा गया । जिसके बाद लड़की को दोबारा स्कूल में दाखिला दिया गया। लेकिन रैयान (बदला हुआ नाम) को निकाल दिया गया था। जिसके बाद से रैयान अपनी बेइज्जती का बदला लेना चाहता था ।

इसे भी पढ़िए-नालंदा में 23 पंचायत सचिवों पर गिरी गाज.. किस किस का वेतन हुआ बंद.. जानिए

पुलिस को रैयान की तलाश
नालंदा पुलिस को अब रैयान की तलाश है। वो फिलहाल नीट की तैयारी कर रहा है और फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। आरोपियों के पास से एक कार, एक जिंदा कारतूस और दो मोबाइल बरामद किए है।’

इसे भी पढ़िए-नालंदा जिला में बनेगा एक और फोरलेन और बाईपास.. जानिए कहां से कहां तक

प्रिंसिपल की हालत कैसी है
पीड़ित प्रिंसिपल जोसेफ टीटी का इलाज चल रहा है। उनकी हालत पहले से काफी बेहतर है । आपको बता दें कि गुरुवार को दीपनगर में भवानी होटल के पास जोसेफ टीटी को उस वक्त गोली मारी गई थी । जब वो वहां चाय पीने के लिए अपनी कार से उतरे थे ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

बिहार में प्रचंड ठंड, स्कूल की टाइमिंग बदली.. जानिए कब मिलेगी ठंड से राहत

बिहार में इन दिनों प्रचंड ठंड पड़ रही है । कड़कड़ाती ठंड से लोगों का जीना मुहाल गया है ।  …