
नालंदा जिला में सड़क हादसे में दो बाइक सवार युवक की मौत हो गई. मृतक दोनों युवकों की पहचान कर ली गई है. पुलिस ने पोस्टपार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है.
इसे भी पढ़िए-शादी के 21वें दिन फुर्र हो गई दुल्हन.. थाने का चक्कर काट रहा है दूल्हा
क्या है पूरा मामला
हादसा करायपरसुराय थाना क्षेत्र के चंद्रकुरा छिलका के पास हुआ. जब बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. जिससे बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों मृतकों की पहचान कर ली गई है. दोनों करायपरसुराय बाजार के मोहित कुमार और संजीत कुमार के रूप में हुई है.
इसे भी पढ़िए-सनसनीखेज खुलासा: बिहारशरीफ लूटकांड में दोस्त ही निकला लुटेरा
गांव में मातम
एक ही गांव के दो युवकों की अर्थी उठने से गांव में मातम का माहौल है. घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.