डीएम साहब ने बैक टू बैक दो अवॉर्ड जीते

0

नालंदा के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एम मोहनदास ने बैक टू बैक दो अवॉर्ड जीतकर जिलावासियों का मान बढ़ाया है । उनकी ईमानदारी,  कर्तव्यनिष्ठा और काम के प्रति समर्पण ने ही नालंदा जिले को नंबर वन बनाया है और नालंदा जिला लगातार विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है । शनिवार को सिविल सेवा दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नालंदा के डीएम डॉ. त्यागराजन एस मोहनराम और डीडीसी सुब्रत कुमार सेन को सम्मानित किया। जिले के दोनों बड़े अधिकारियों को नालंदा जिले में सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन में बेहतरीन उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया है । ये सम्मान उन्हें पटना के संवाद भवन में बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया । इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश  कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दोनों ने दोनोमं अधिकारियों को प्रशस्ति प्रत्र प्रदान किया ।  आपको बता दें कि आम लोगों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए बिहार सरकार द्वारा शुरू की गई सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन में नालंदा पिछले 4 माह से पूरे राज्य में प्रथम स्थान पर बना हुआ है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, कुशल युवा कार्यक्रम, स्वयं सहायता भत्ता, हर घर नल का जल, पक्की नाली गली और शौचालय निर्माण संबंधी अभियान में जिला में काफी काम हुए हैं। इस मामले में भी नालंदा पूरे राज्य में अव्वल है स्थान पर है

इससे पहले सड़क निर्माण की पूरियोजनाओं को भी समय से पूरा कराने के लिए डीएम डॉ. त्यागराजन को सम्मानित किया गया था । शुक्रवार को पटना में बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के 9वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी , पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने डॉक्टर त्यागराजन को सम्मानित किया था ।  डॉक्टर त्यागराजन  ने इस उपलब्धि के लिए जिलावासियों, जिला के सभी अधिकारी, कर्मचारी और जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार प्रकट किया है। नालंदा लाइव भी जिलावासियों की ओर से डीएम डॉ. त्यागराजन और डीडीसी सुब्रत कुमार सेन को बहुत बहुत बधाई देता है । आशा करता है कि उनके योगदान से नालंदा जिला ऐसे ही प्रगति के रास्ते पर बढ़ता रहेगा  और उनके नेतृत्व में नालंदा जिला विकास की ऊंचाईयों को छुएगा ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…