शनिवार को क्यों थम गई थी नालंदा की लाइफलाइन.. जानिए

0

नालंदा जिले की लाइफलाइन मानी जाने वाली NH-31 पर शनिवार को कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया । गाड़ियां कई घंटों तक सड़क पर रेंगती रही । गर्मी की वजह से लोग परेशान रहे । बूढ़े, बच्चे, बीमार और महिलाओं की हालत ज्यादा खराब थी । गर्मी से बचने के लिए कई गाड़ियों में से लोग उतरकर सड़क किनारे पेड़ की छांव में बैठ गए । लगन का सीजन है तो लाजमी है कि सबसे ज्यादा दिक्कत दूल्हा दुल्हन और बारातियों को होना था । कई बारात कई घंटे तक जाम में फंसे रहे ।कई बारात शादी से लौट रही थी तो उनका भूखे हालत खराब थी । गर्मी की वजह से शादी के जोड़े में दूल्हा दुल्हन दोनों गर्मी से बेहाल थे । हर कोई पूछ रहा था भाई साहब ये जाम क्यों लगा है ? तो कोई पूछता भाई साहब ये जाम कब टूटेगा ? पहले तो पुलिस वाले जाम तुड़वाने में जोर शोर से लगे थे लेकिन जैसे ही गर्मी की तपिश बढ़ी वो भी सुस्त हो गए । दरअसल, ये जाम धोबा नदी पर बने पुल पर एक ट्रक के खराब हो जाने के कारण लगा । ट्रक में आई खराबी की वजह से  एक तरफ से वाहनों का आवागवन चल रहा था, लेकिन ओवरटेक के चक्कर जाम लग गया। दोनों तरफ वाहनों की कई किलोमीटर लंबी लाइन लग गई थी । हालांकि बाद में जिला प्रशासन और स्थानीय लोगों ने मिलकर जाम को हटाया ।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…