अंकित हत्याकांड में ‘अन्ना गैंग’ का ‘मेढ़क’ गिरफ्तार

0

बिहारशरीफ में आरजेडी नेता कल्लू मुखिया के बेटे अंकित उर्फ मंकु की हत्या में अन्ना गैंग का हाथ है। पुलिस ने इस मामले में अन्ना गैंग के मेढ़क को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेढ़क की गिरफ्तारी के लिए रात में कागजी मोहल्ला की घेराबंदी की।पुलिस की भनक लगते ही अंकित के हत्या का आरोपी राहुल कुमार उर्फ गोपाल कुमार उर्फ मेढ़क भागने की फिराक में था। लेकिन पुलिस ने उसे उसके घर से ही धर दबोचा। छापेमारी टीम में दारोगा उमेश कुमार, संजीव कुमार, एएसआई उमेश कुमार समेत अन्य सुरक्षा कर्मी शामिल थे। आशंका जताई जा रही है कि अंकित की हत्या बिहारशरीफ के अन्ना गैंग के बदमाशों ने किया है।
बिहारशरीफ में अन्ना गैंग का आतंक
पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अन्ना कुमार अपने नाम से अन्ना गैंग चलाता है। अन्ना गैंग का युवाओं में आतंक है। श्रमकल्याण केंद्र में खेलने आने वाले युवकों को अन्ना गैंग निशाना बनाता है। गैंग का सरगना अन्ना के एक कॉल पर दर्जनों बदमाश मौके पर जमा हो जाते हैं और फिर बदमाश लोहे के पंजा, हॉकी स्टिक, बल्ला और विकेट से लोगों की पिटाई करते हैं।

फरार आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने अन्ना गैंग के मेढ़क को तो पकड़ लिया है। लेकिन अन्ना गैंग के सरगना मिथिलेप गोप का बेटा अन्ना कुमार,टिकुलीपर का रहने वाला कारू गोप का बेटा गौतम कुमार, गौतम का भाई गौरव कुमार, मंसूर नगर का रहने वाला विक्की कुमार समेत आरोपियों की तलाश की जा रही है।
क्या है मामला
गुरुवार को नालंदा जिला के राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार उर्फ कल्लू मुखिया के 16 साल के बेटे अंकित उर्फ मंकु की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद शव को सदर अस्पताल परिसर में फेंक दिया गया था। पहले इसे दुर्घटना बताया जा रहा था। लेकिन परिजन इसे हत्या बता रहे थे। इसे लेकर एनएच 31 को जाम भी किया गया था। जिसमें 511 लोगों के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है ।

इसे भी पढ़िए-मेजर की बीवी की हत्या की इनसाइड स्टोरी जानिए

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…