
नालंदा जिला में बदमाशों ने बीजेपी नेता समेत दो लोगों को गोली मार दी है. दोनों को इलाज के लिए पटना में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के हिलसा थाना क्षेत्र के भुड़कुर गांव की है. जहां बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग करते हुए भाजपा के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष देवरतन केवट समेत दो लोगों को गोली मार दी। दोनों जख्मी को आनन-फानन में इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया।
भूमि विवाद में फायरिंग
बताया जा रहा है कि सिकंदर केवट और संतोष केवट के बीच भूमि विवाद चला आ रहा था। सिकंदर केवट को उदय यादव सहयोग कर रहा था। इसे लेकर संतोष और उदय यादव के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद एक गुट द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जाने लगी। उसी दौरान बीजेपी के पूर्व ग्रामीण अध्यक्ष देवरतन केवट और संतोष केवट को गोली लग गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है