
अंग्रेजी की एक कहावत है ‘speed thrills but kills’ यानि तेज रफ्तार मजा तो देती है लेकिन जान भी ले लेती है । ये कहावत एक बार फिर चरितार्थ हुआ है । जब जेडीयू एमएलए का बेटा 100 की स्पीड में गाड़ी चला रहा था. इस दौरान उसकी कार 20 फीट गहरे गड्ढे में पलट गई. हालांकि उसकी जान बच गई. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
क्या है पूरा मामला
मामला मोकामा बाइपास का है. जहां महिटानी से जेडीयू विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो का बेटा अमित कुमार की कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में अमित कुमार और उनका एक साथी बाल-बाल बच गए. बताया जा रहा है कि विधायक का बेटा अपने दोस्त के साथ 100 से अधिक की स्पीड में कार लेकर बेगूसराय आ रहा था. इसी बीच मोकामा बाइपास में निर्माणाधीन पुलिया में गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई.
इसे भी पढ़िए-जम्मू-कश्मीर की नागरिकता पाने वाले पहले IAS अफसर बने नवीन कुमार चौधरी
पुलिस ने दोनों को निकाला
हादसे की सूचना मिलते ही मोकामा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को गड्ढे से निकाला. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां दोनों की हालत खतरे से बाहर है ।