प्रधानमंत्री से मिले बिहार के दोनों डिप्टी CM…जानिए क्या-क्या हुई बात?

0

बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. गुरुवार को दोनों ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। तीनों नेताओं की करीब एक घंटे की इस मुलाकात चली. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने दोनों उपमुख्यमंत्रियों को विकास मंत्र और प्रशासन चलाने का गुर दिया.

मंत्रिमंडल विस्तार जल्द
प्रधानमंत्री से मिलने के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार जल्द होगा। उन्होंने कहा कि विस्तार को लेकर किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है। उनके इस बयान को बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी जब मंत्रिमंडल विस्तार चाहेगी, तब हो जाएगा।

प्रधानमंत्री ने क्या दिया गुरुमंत्र
प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम लोग प्रधानमंत्री जी का आशीर्वाद लेने गए थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास को लेकर बेहद गंभीर हैं। उन्होंने बिहार की बेहतरी के लिए दिन-रात काम करने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसा काम करिए जिससे समाज के सभी वर्गों को उसका लाभ मिले। तमाम सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंच सके। उन्होंने केंद्र की तमाम योजनाओं को जमीनी स्तर पर बेहतर और प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने को कहा है।

नीतीश कुमार पर प्रधानमंत्री का स्नेह
बिहार की महिला डिप्टी सीएम रेणु देवी ने कहा कि बिहार को विकसित करने के लिए प्रधानमंत्री का स्नेह नीतीश कुमार पर हमेशा रहा है और हम बिहार को विकसित और आत्मनिर्भर बनाएंगे. सीएम नीतीश कुमार द्वारा एक महीने में चार बार बिहार की विधि व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक किए जाने पर रेणु देवी ने कहा कि अपराध की थोड़ी बहुत जो घटनाएं घट रही है उसे कंट्रोल किया जाएगा.

दिल्ली प्रवास पर दोनों डिप्टी सीएम
दोनों उपमुख्यमंत्री दो दिनों से दिल्ली प्रवास पर हैं। उनकी इस यात्रा को सरकार और भाजपा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बुधवार को उन्होंने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अलावा अमित शाह,स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, रमेश पोखरियाल निशंक सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात की थी। गुरुवार को वे दोनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले। करीब घंटे भर की इस मुलाकात में आत्मनिर्भर बिहार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…