RJD विधायक और तेजस्वी के गुरु के घर ED की छापेमारी

0

केंद्रीय एजेंसी ED ने बिहार में ईडी ने फिर एकबार बड़ी कार्रवाई की है. इस बार ED के निशाने पर RJD विधायक हैं । RJD विधायक और तेजस्वी यादव के राजनीतिक गुरु कहे जाने आलोक मेहता के घर पर रेड पड़ी है. सुबह-सुबह ही ED की टीम आलोक मेहता के घर पर पहुंच गई और छापेमारी शुरू की है। छापेमारी की खबर मिलते ही सियासी गलियारे में हड़कंप मच गया

ईडी की छापेमारी
ईडी की टीम सुबह-सुबह पटना के 12 सरदार पटेल मार्ग स्थित विधायक आलोक मेहता के आवास पहुंची और विधायक के घर की छापेमारी शुरू कर दी. छापेमारी क्यों हो रही है.. किस केस में तलाशी ली जा रही है। इसके बारे मे अब तक जानकारी सामने नहीं आई है ।

कौन हैं आलोक मेहता
आलोक मेहता को आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का काफी करीबी माना जाता है. आलोक मेहता महागठबंधन सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. आलोक मेहता को तेजस्वी यादव का राजनीतिक गुरु भी बताया जाता है । बताया जाता है कि तेजस्वी यादव को पॉलिटिकल ट्रेनिंग भी आलोक मेहता ने ही दिया है । आलोक मेहता उजियारपुर सीट से जीतकर आते हैं. जहां से केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आते हैं

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

बिहार की ‘लुटेरी पुलिस’.. थानेदार ही निकला ‘लूटेरा’.. कारोबारी से 32 लाख की लूट.. जानिए पूरा मामला

जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो आप क्या करेंगे । जिस पुलिस पर लोगों की सुरक्षा देने का जिम्मा …