विधान परिषद की 8 सीटों के लिए चुनाव का ऐलान.. जानिए कब क्या होंगे

0

बिहार विधानसभा के चुनाव की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही बिहार विधान परिषद की खाली आठ सीटों के लिए भी मतदान की तिथि की घोषणा कर दी गई है। विधान परिषद के ये चुनाव मई-जून में ही होने वाले थे, लेकिन कोरोना के चलते इन्हें स्थगित कर दिया गया था।

स्नातक और शिक्षक सीट पर चुनाव
बिहार विधानपरिषद की 8 सीटों के 22 अक्टूबर को मतदान होंगे. बिहार में स्नातक और शिक्षक के लिए चार-चार सीटें खाली हैं. स्नातक के पटना, दरभंगा, तिरहुत और कोसी तथा शिक्षक के पटना, दरभंगा, तिरहुत और सारण सीट के लिए चुनाव होंगे। ये सीटें 6 मई 2020 से निवर्तमान सदस्यों की सेवानिवृत्ति के बाद खाली पड़ी थीं।

इसे भी पढ़िए-बिहार में किस विधानसभा क्षेत्र में कब होंगे मतदान.. जानिए पूरा डिटेल

किस तारीख में क्या होगा
इन चुनावों की अधिसूचना 28 सितंबर को जारी की जाएगी। नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर होगी। स्क्रूटनी 6 अक्टूबर तक हो सकेगी। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर होगी। 22 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से शाम के 5 बजे तक मतदान होगा। वोटों की गिनती 12 नवंबर को होगी। चुनाव आयोग के अनुसार ये चुनाव 14 नवंबर से पहले सम्पन्न हो जाने चाहिए।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…