सीएम नीतीश ने की प्रधानमंत्री मोदी से बात..पीएम के सामने रखी दो बड़ी मांग

0

कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की. सीएम नीतीश कुमार ने कोरोना की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदम के बारे में प्रधानमंत्री को बताया. साथ ही उन्होंने पीएम के सामने दो बड़ी मांग भी रख दी

मुख्यमंत्री ने मांगे दो कोवास-8800 मशीन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री मोदी से दो कोवास-8800 मशीन उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हमलोग प्रतिदिन 75 हजार से अधिक सैंपल की जांच कर रहे हैं. लेकिन इसमें सबसे महत्वपूर्ण जांच आरटीपीसीआर जांच है जो अभी 6100 ही किया जा रहा है। इसकी संख्या बढ़ाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। 5 और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में आरटीपीसीआर जांच की व्यवस्था की जा रही है, जिससे जांच की संख्या 2300 और बढ़ जाएगी। शीघ्र ही 10 आरटीपीसीआर मशीन और आरएनए एक्सट्रक्टर मशीन की खरीद की जाएगी, जिससे 5 हजार जांच की क्षमता और बढ़ेगी। केंद्र सरकार से आग्रह है कि दो कोवास-8800 मशीन बिहार को उपलब्ध करायी जाए जिससे प्रतिदिन जांच की संख्या 7200 और बढ़ जाएगी। इस तरह हमलोग आरटीपीसीआर जांच 20 हजार 600 प्रतिदिन कर पाएंगे।

ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की मांग
सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी से 10 लीटर अथवा अधिक की क्षमता वाले 5000 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की आपूर्ति की मांग की. ताकि ऑक्सीजन युक्त बेड की संख्या शीघ्र बढ़ायी जा सके। केन्द्र सरकार से आग्रह है कि 3000 हाई फ्लो नेजल कैनुला उपलब्ध करायी जाए जिससे गंभीर लक्षण वाले मरीजों को भी ऑक्सीजन की उपलब्धता आसानी से हो सके। इससे मरीजों को 40-60 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन दिया जा सकता है।

रोजाना 1 लाख से अधिक सैंपल जांच का लक्ष्य
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोगों का लक्ष्य है कि प्रतिदिन 1 लाख से अधिक सैंपल की जांच हो। बिहार में हम सभी लोगों की टेस्टिंग कराना चाहते हैं, जिससे कोरोना संक्रमितों की पहचान कर उनका बचाव किया जा सके। लोगों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक किया जा रहा है। 90 प्रतिशत से अधिक लोग अब मास्क का प्रयोग कर रहे हैं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका.. एक और विधायक का विकेट गिरा.. जानिए पूरा मामला

बिहार में महागठबंधन को एक और बड़ा झटका लगा है । पहले स्पीकर की कुर्सी गई.. फिर फ्लोर टेस्ट…