
पटना-बख्तियारपुर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा हुआ है। हादसे में बिहारशरीफ के सीडीपीओ संगीता कुमारी और उनके ड्राइवर श्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी गाड़ी में सवार दो लोग जख्मी हो गए हैं।
कैसे हुआ हादसा जानिए
बताया जा रहा है कि सीडीपीओ संगीता कुमारी ड्यूटी ज्वाइन करने लिए पटना से बिहारशरीफ जा रही थी। जैसे ही उनकी कार फोरलेन पर सालेमपुर के पास पहुंची। उनके कार की अगली टायर फट गयी। जिसके बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार दूसरी लेन में जा घुसा यानि बख्तियारपुर से पटना जानेवाली लेन में चली गयी। उस लेन में तेज गति से स्कॉर्पियो चल आ रही थी जिससे सीडीपीओ की कार की टक्कर हो गई। जिससे सीडीपीओ की कार पलट गई। जिसमें मौके पर ही सीडीपीओ संगीता कुमारी और कार ड्राइवर श्रीनाथ की मौत हो गई। जबकि स्कॉर्पियों में सवार खुशबू और उनके ड्राइवर राहुल को गंभीर चोटें आई है। खुशबू का पैर में फ्रैक्टर आ गया है। जबकि स्कॉर्पियो में बैठा बच्चा बाल बाल बच गया। आपको बता दें कि संगीता कुमारी बिहार शरीफ से पहले फतुहां में पोस्टेड थीं।