RCP के मेगा रोड शो में उमड़ा जनसैलाब, अतिपिछड़ों को एकजुट होने की अपील

0

राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह ने नालंदा में मेगा रोड शो किया। उनके रोड शो में जनसैलाब उमड़ आया। हर जगह बड़ी संख्या में लोग उनका इंतजार करते नजर आए। तो वहीं, बड़ी संख्या में बाइक और कारें उनके काफिले के साथ चलता रहा।

रामचंद्र प्रसाद सिंह का रोड शो सुबह करीब 10 बजे करायपरसुराय के अल्ट्रा सीमेंट फैक्टरी के पास से शुरू हुआ। वहां पर पहले से ही हजारों की संख्या में जेडीयू कार्यकर्ता मौजूद थे। रामचंद्र प्रसाद सिंह का काफिला वहां से बढ़ते हुए हिलसा पहुंचा। रास्ते में जगह- जगह उनके स्वागत में लोग खड़े रहे।

हिलसा से थरथरी होते हुए उनका काफिला नूरसराय पहुंचा। नूरसराय में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। पूरे रास्ते जेडीयू जिंदाबाद के नारे लगते रहे।

नूरसराय से आरसीपी का काफिला बिहारशरीफ पहुंचा। बिहारशरीफ में बड़ी संख्या में युवा और पार्टी के कार्यकर्ता उनके स्वागत में खड़े थे। जेडीयूकार्यकर्ता अपनी पार्टी के चाणक्य का भव्य स्वागत किया। चाहे सोहसराय हो, कचहरी मोड़ हो या नालंदा कॉलेज हर जगह बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया ।

आलम ये था कि कारवां चलता रहा लोग जुड़ते गए। बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी अपने नेता के स्वागत में खड़ी रहीं।

जेडीयू सांसद का मेगा शो आगे बढ़ता जा रहा था। लोग उसमें जुड़ते जा रहे थे। आरसीपी सिंह का काफिला अस्थावां होते हुए सरमेरा के परनावां हाई स्कूल पहुंचा। जहां जेडीयू का अतिपिछड़ा सम्मेलन चल रहा था। यहां पहुंचने पर आरसीपी सिंह का जोरदार स्वागत किया गया।

इस मौके पर जेडीयू महासचिव आरसीपी सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार में अतिपिछड़ा समाज की राजनीतिक भागीदारी बढ़ी है। साथ ही कहा कि अतिपिछड़ों को अपनी एकजुटता दिखानी होगी। सम्मेलन में मंत्री श्रवण कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, रवि ज्योति, चंद्रसेन प्रसाद, जिलाध्यक्ष बनारस प्रसाद सिन्हा, प्रवक्ता अजय पटेल, युवा जिलाध्यक्ष सन्नी कुमार समेत कई बड़े नेता मौजूद थे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

योगी राज में मारा गया एक और माफिया.. कई जिलों में धारा 144 लगाई गई

कहा जाता है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माफिया के लिए काल हैं.. उनके राज में कोई…