
इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार के नालंदा (Nalanda) से आ रही है जहां सड़क हादसे (Road Accident) में छह लोगों की दर्दनाक मौत (Death) हो गई है. जबकि 4 लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है । बताया जा रहा है कि हादसा गिरियक इलाके में हुई है ।
दुर्गापुर गांव के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि हादसा नालंदा जिला के गिरियक थाना के दुर्गापुर गांव के पास NH-20 पर हुई है।जहां ट्रक और ऑटो में आमने सामने टक्कर हुई है । जिसमें मौके पर ही छह लोगों की मौत हो गई. जबकि चार लोग बुरी तरह जख्मी हैं।
घायलों को अस्पताल लाया गया
घायलों को पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है । जिसमें दो की हालत बेहद गंभीर है।टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। इतना ही नहीं ऑटो सड़क से दूर खेत में जा गिरा।
ट्रक समेत ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर गाड़ी लेकर भागने में कामयाब रहा। राजगीर के डीएसपी सोमनाथ के मुताबिक ट्रक बिहारशरीफ से नवादा की ओर भागा है । जिसके बाद नवादा में नाकाबंदी कर दी गई है
मृतक सभी एक ही गांव के
बताया जा रहा कि वारसलीगंज के कुटरी गांव के लोग ऑटो से बिहारशरीफ आ रहे थे। हादसे में जिन छह लोगों की मौत हुई है। वे सभी वारसलीगंज के कुटरी गांव के रहने वाले थे। मृतकों में जिन लोगों की पहचान हुई है उसमें पूनम देवी और नंदकिशोर शामिल हैं । जबकि घायलों में दौलती देवी, सुनीता देवी और सुधांशु कुमार शामिल है ।