नालंदा में गेस्ट टीचरों की बहाली पर रोक

0

नालंदा जिला में अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया पर अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है। नालंदा जिला में 110 प्लस टू स्कूलों में छह विषयों के 466 अतिथि शिक्षकों की बहाली होनी है। इसके लिए 27 जून को फाइनल मेधा सूची जारी कर दी गई थी। सूची में शामिल सभी शिक्षकों को 30 जून तक काउंसिलिंग करानी थी और 3 जुलाई तक स्कूल का आवंटन होना था। जिला शिक्षा विभाग के निर्देश पर अंतिम सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों ने 30 जून तक काउंसिलिंग भी कराई। लेकिन 3 जुलाई को स्कूल का आवंटन नहीं किया गया। अभ्यर्थी बड़ी संख्या में सोगरा स्कूल में स्कूल के आवंटन की लिस्ट का इंतजार करते रहे। मगर सूची का प्रकाशन नहीं किया गया।

इसे भी पढ़िए- तबादला- नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) बदले गए

तबादला ने लगाई बहाली पर रोक
नालंदा के डीपीओ जय बनर्जी के मुताबिक डीईओ के तबादले के कारण अंतिम सूची में साइन नहीं हो सका है। जिसकी वजह से अभ्यर्थियों के द्वारा चिन्हित विद्यालयों की सूची का प्रकाशन नहीं किया जा सका है। आपको बता दें कि नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी राम सागर सिंह का तबादला कर दिया गया है । उनकी जगह मनोज कुमार को नालंदा का नया डीईओ बनाया गया है।

इसे भी पढ़िए-अतिथि शिक्षकों(Guest Teachers) का फाइनल रिजल्ट देखिए

रिजल्ट को लेकर संशय में अभ्यर्थी
नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के तबादले के कारण अतिथि शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया रुकने से अभ्यर्थियों के मन में संशय की स्थिति उत्पन्न हो गई है। सोगरा हाई स्कूल में स्कूलों के आवंटन की सूची नहीं जारी होने की वजह से अभ्यर्थी काफी परेशान दिखे।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In खास खबरें

Leave a Reply

Check Also

ट्रक-ऑटो में टक्कर, 6 लोगों की मौत.. 7 की हालत गंभीर

एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है.. जब तेज रफ्तार ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामन…